बर्नपुर(भरत पासवान )। मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर शाखा के चुने हुए नए सदस्यों की विभिन्न पदों के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गुरुवार को बर्नपुर पुरानाहाट स्थित सत्यनारायण मंदिर परिसर में हुआ। मालूम हो कि विगत 20 मार्च को मारवाड़ी युवा मंच 2025-26 कार्यकारणी कमेटी के लिए चुनाव हुए थे। उनमें चुने हुए पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जिसमें मंच के राज्य के पूर्व अध्यक्ष अनिल मोहनका ने इस कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलवाया। वही शपथ लेने वालों में मंच के नए अध्य्क्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल थे। वही इस दौरान कार्यक्रम में गोकुल अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल गुप्ता, अजय अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, किशन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, दीपक शर्मा, विवेक अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।