बाराबनी । आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाके में विकास के कई निर्माण कार्यों की शुरुआत की गई। आमनाड़ा चोटी कटिंगडांगा सहित कई इलाकों में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर तथा बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता के अलावा विभिन्न विशिष्ट लोग उपस्थित थे और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी मौजूद थे। विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के सौजन्य से इस क्षेत्र के चार इलाकों में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसके लिए उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता को धन्यवाद दिया। दूसरी तरफ कवि दत्ता ने कहा के यहां पर आज आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू करने की शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि उनके संस्था इस क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करते रहना चाहती है और जहां पर भी उनकी तरफ से संभव होगा वह इन कार्यों को जरूर करेंगे। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों को करने में फिलहाल 50 लाख रुपए की लागत आएगी।