आसनसोल । आसनसोल बाउरी और अनुसूचित जाति समन्वय और उन्नयन समिति की तरफ से रविवार कल्याणपुर के सुगम मैरेज हाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। मौके मंत्री मलय घटक ने कहा कि जो आदिवासी मोहल्ले हैं वहां पर ऐसे कई चीजे हैं जिन्हें करने से आदिवासी बहुल इलाकों में काफी सुविधा लोगों को मिलती है। देखने में यह सारी चीज बहुत छोटी हो लेकिन उनका प्रभाव इन आदिवासी मोहल्ले में काफी बड़ा पड़ता है। इनमें से एक है सुलभ शौचालय। उन्होंने कहा कि पहले जब विभिन्न इलाकों में जंगल आदि हुआ करते थे तब खासकर महिलाओं को शौच आदि के लिए सोचना नहीं पड़ता था। लेकिन अब क्योंकि चारों तरफ घर बन चुके हैं। रास्ते बन चुके हैं इसलिए महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आदिवासी मोहल्ले में अगर सुलभ शौचालय बनाया जा सके तो काफी अच्छा होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्ट्रीट लाइट और कम्युनिटी हॉल बनाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह सारी चीज हो जाने से आदिवासी माहौल इलाकों में काफी सुविधा होगी। उन्होंने इससे पहले वामपंथियों के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि वामपंथी खुद को भले ही गरीबों की पार्टी बताएं लेकिन वह अमीरों के लिए काम किया करते थे। वहीं भारतीय जनता पार्टी सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करती है। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अर्जुन माझी, परितोष दास, अनूप माझी परिमल रूईदास सहित अन्य मौजूद थे।