आसनसोल । जीटी रोड बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास स्थित आसनसोल महाबीर स्थान मंदिर के युवा पुजारी अविनाश मिश्रा(28) की गुरुवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया। इसे लेकर महाबीर स्थान मंदिर के सभी श्रद्धालुओं में शोक का माहौल है। इस संबंध में महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा अविनाश मिश्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक से अविनाश मिश्रा का निधन हुआ। बीते 1 महीना से अस्वस्थ चल रहे थे। इस तरह युवा पुजारी के आकस्मिक निधन से सभी मर्माहत है। वहीं सभी आश्चर्यचकित हैं कि कैसे इतने कम उम्र में अविनाश के निधन हुआ। महावीर स्थान से जुड़े सभी श्रद्धालुओं में गहरा शोक है। उन्होंने कहा कि सुबह के पाली में अविनाश मिश्रा मंदिर में पूजा कराते थे। उनका पिता, दादा, परदादा पूजा कराते थे। उनके स्व. पिता के निधन के बाद अविनाश मिश्रा सुबह के पाली में पूजा कराते थे। अरुण शर्मा ने कहा कि अविनाश मिश्रा की अभी शादी भी नहीं हुई थी। वह अपनी मां के साथ रहते थे। उनकी मां अब अकेली हो गई। उनके बारे में मंदिर से कुछ व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि नवरात्रा और बसंती दुर्गापूजा शुरू हो गया। अविनाश मिश्रा के आकस्मिक निधन से पूजा सादगी से मनाया जाएगा। उनके शव को मंदिर लाया गया था। मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति, आसनसोल दुर्गापूजा सार्वजनिन अखाड़ा कमेटी, श्रीश्री गणेश पूजा समिति के सदस्यों ने उनको अंतिम विदाई दी। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया।