आसनसोल । ली क्लब के महासचिव सह विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद के तत्वाधान में आयोजित चैती महा छठ पूजा में कल्ला प्रभु छठ घाट पर उमड़ी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़, उषा अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा का समापन हुआ। इस महा आयोजन में क्लब के महासचिव सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद अपनी महती भूमिका निभाई। उनके सौजन्य से घाट को भव्य, दिव्य और जल को कीटाणुमुक्त किया गया एवं लाइट से घाट को सुसज्जित किया गया था। व्रतकारियों के लिए चेंजिंग रूम, सभी श्रद्धालुओं के लिए चाय, शुद्ध शीतल पेय जल का आयोजन किया गया, सुबह में ऊषा अर्घ्य के पूजन में युक्त होने वाली सामग्री दूध, धूप, कपूर, पान का पत्ता, माचिस, आम का दातून का वितरण कृष्णा प्रसाद अपने कर कमलों द्वारा किये।
वहां उपस्थित सभी अतिथि जन एवं श्रद्धालुओं को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किये और कहा कि आने वाले समय में यदि आप लोग का आशीर्वाद इसी तरह मिलता रहा तो बहुत भव्य चैती महा छठ का आयोजन ली क्लब के सौजन्य से कल्ला प्रभु छठ घाट पर किया जाएगा। मौके पर ली क्लब के वरिष्ठ सलाहकार विजय प्रकाश, रजनीश पांडेय, वरुणमय विश्वास, शनि प्रसाद, मनोज प्रसाद, शैलेश प्रसाद, विनोद प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।