आसनसोल । डिपो पाड़ा स्थित 3 नंबर बोरो ऑफिस के सामने माकपा 3 नंबर एरिया कमेटी की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संगठन के सचिव डॉ. अरुण पांडेय, सुकांत बनर्जी, कौसर हुसैन उत्तम मंडल, मो. सलाउद्दीन, लुडडू बास्की, पराजित बोस सहित अन्य उपस्थित थे। प्रदर्शन के बाद बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया। इस संबंध में बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि वामपंथियों की तरफ से विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में रेलपार में पानी की समस्या को दूर करने, हाउस फॉर ऑल के तहत लोगों को घर उपलब्ध कराने, साफ सफाई की व्यवस्था करने जैसी मांगे प्रमुख थी। इन मांगों को लेकर चर्चा की गई। जल्द से जल्द उनके निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि रेलपार इलाके में पानी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। उनके तीन नंबर बोरो कार्यालय में तीन टैंक बनाए जा रहे हैं। जब यह टैंक बनकर तैयार हो जाएंगे तो पानी की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। वहीं आवास योजना को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक उनके क्षेत्र में 900 लोगों को बीएसयूपी योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए जा चुके है। वहीं साफ सफाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि निर्मल साथी के कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर कचरा संग्रह कर रहे हैं और उसे एक सुरक्षित जगह पर इकट्ठा किया जा रहा है। ताकि क्षेत्र में गंदगी न हो। उन्होंने कहा कि यह एक नई योजना है। इसके लिए इसके कार्यान्वयन में थोड़ा समय लग सकता है। लेकिन काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर क्षेत्र की तरह ही बोरो तीन क्षेत्र में भी विकास के कार्य किए जा रहे है।