Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

खेयाली क्लब के बासंती दुर्गापूजा का हुआ उद्घाटन

बर्नपुर(भरत पासवान) । इस्पात नगरी बर्नपुर के मस्जिद रोड स्थित ख्याली यूनाइटेड क्लब की ओर से भव्य पूजा पंडाल का निर्माण कर बासंती दुर्गापूजा का आयोजन किया गया। वहीं पूजा पंडाल के उद्घाटन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि उपमेयर अभिजीत घटक ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामचंद्र जब रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए माँ शक्ति की पूजा किए थे, तब से मान्यता के अनुसार पूजा होती हैं। वही इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद अशोक रुद्र, क्लब के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, राजेश पांडे, पार्षद सोना गुप्ता, सुरजीत सिंह मक्कड़, उत्पल सेन, अनूप माझी, बोरो चेयरमैन डॉ देवाशीष सरकार, शिवानंद बाउरी, अक्षय घोष, बालेश्वर यादव, सुनीता मल्लिक, पार्थ चटर्जी, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us