चैती छठ में मारवाड़ी युवा मंच बर्नपुर ने लगाया सहायता शिविर
बर्नपुर(भरत पासवान) । कार्तिक माह के महापर्व छठ पूजा की तरह चैती छठ को लेकर भी इस्पात नगरी में भक्ति का माहौल रहा। शुक्रवार की सुबह उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ का समापन हो गया। वहीं बर्नपुर के दामोदर नदी घाट में भी काफी संख्या में छठव्रतियों के साथ श्रद्धालु अर्घ्य देने पहुंचे। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा बर्नपुर शाखा की नई कमेटी की ओर से सहायता शिविर लगाया गया। इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के बीच नींबू पानी, पूजन सामग्री का वितरण किया। साथ ही फर्स्ट एड की भी व्यवस्था की गई थी। साथ ही मारवाड़ी मंच के सदस्यों ने छठव्रतियों की सहायता भी की। इस अवसर पर सहायता शिविर में पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष अनिल मोहनका, जोन 5 के सहायक सचिव गोकुल अग्रवाल, मायुमं बर्नपुर के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल, अतुल गुप्ता, अजय अग्रवाल, रोशन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।