बर्नपुर(भरत पासवान)। आसनसोल में पहली बार पायल माल्टीप्लाज़ा की ओर से पायल चैंपियन ट्रॉफी की शुरुआत हुई। इस टूर्नामेंट को आयोजित करने में सैयद इम्तियाज, सैयद दानिश, मो.अजहर, सुजीत सिंह आदि का महत्वपूर्ण योगदान है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आसनसोल दुर्गापुर पुलिस के डीसी वेस्ट संदीप कर्रा, सीआई अशोक सिंह महापात्रा ने ट्रॉफी का पर्दा हटाकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। वही इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीम हिस्सा ले रहे है। इसमें कई प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे है। वहीं इस टूर्नामेंट में अधिवक्ता सोमनाथ चट्टराज, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, अशोक रुद्र, लखन ठाकुर, कहकशा रियाज सहित अन्य मौजूद थे।