आसनसोल । जीटी रोड स्थित आसनसोल बाजार की सबसे बड़ी महाबीर स्थान मंदिर में आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित चैत्र बासंती दुर्गापूजा का उद्घाटन ब्रेल अकादमी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके किया। श्रद्धालुओं ने ब्रेल अकादमी के बच्चों की गाना का सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। मौके पर आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि मंदिर के सुबह पूजा करने पुजारी गुरुवार की सुबह घर पर आकस्मिक मौत हो गई। इसे लेकर सभी श्रद्धालु मर्महित हो गए। वहीं पूजा सादगी से की जा रही है। उदघाटन के बाद सप्तमी की पूजा विधिवत की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। मौके पर अरुण शर्मा के अलावा, सुरेन जालान, सुनील जालान, मनोज जालान, अशोक जालान, शिवप्रसाद वर्मन, अरुण अग्रवाल, उमंग केडिया, मोनू अग्रवाल, मुकेश जयसवाल, प्रकाश अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल (बिजली), स्निग्धा बनर्जी, सोमा घोष, मुंशी शर्मा, अभिषेक वर्मन, रौनक जालान, अक्षय शर्मा सहित सैकड़ों महिला ओर पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।