पशु व्यापारी अपहरण मामला में पुलिस की बड़ी कामयाबी, चंद घंटों में व्यापारी सहित अपहरणकर्ता गिरफ्तार, हंगामा
Oplus_131072
सालानपुर । सालानपुर थाना क्षेत्र के कालिपाथर इलाके में मंगलवार सुबह एक पशु व्यापारी शमसूल अंसारी के अपहरण की घटना को लेकर व्यापक उत्तेजना फैल गई। जानकारी के अनुसार, शमसूल अंसारी कालिपाथर से धांगुड़ी होते हुए मिहिजाम जा रहे थे, तभी कांगुई इलाके में अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया। परिवार वालों का कहना है कि अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही सालानपुर थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ ही घंटों में शमसूल अंसारी को सकुशल बरामद कर लिया गया। साथ ही, एक चारपहिया वाहन के साथ चार अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।