कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न राशन वितरण सामग्री प्रणाली में खुलेआम भ्रष्टाचार दिख रहा हैं। कुल्टी विधानसभा के भाजपा युवा नेता सह समाज सेवी टिंकु वर्मा ने कहा आसनसोल डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल कार्यालय के साथ साथ राशन डिस्ट्रीब्यूटर पर आरोप लगाते हुए कहा है राशन डीलर के पास से प्लास्टिक पैकेट में 1 किलोग्राम का आटा दिया जा रहा हैं। वह आटा सही नहीं हैं। आटा के कई ऐसे पैकेट मिले हैं, जिनका एक्सपायरी डेट 8 अप्रैल,12 अप्रैल,14 अप्रैल 25 अप्रैल हैं। जो लोग आटा राशन डीलर से लेकर जायेंगे वे क्या एक दिन में सब आटा खा लेंगे। श्री वर्मा ने कहा पश्चिम बर्दवान जिला दण्ड अधिकारी राशन डीलर के पास से दिये जा रहें आटा की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जाँच करें, साथ ही डिस्ट्रिक्ट कंट्रोलर कार्यालय और डिस्ट्रीब्यूटर पर जनप्रणाली वितरण व्यवस्था में अनदेखी से राज्य सरकार और केंद्र सरकार राशन प्रणाली व्यवस्था को बदनाम कर रहे हैं। श्री वर्मा ने कहा केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को सेंट्रल राशन कार्ड पर गेहूं देती हैं, परतुं राज्य सरकार मिल मालिक के साथ मधुर सपंर्क रख कर पिशा हुआ आटा राशन डीलर के माध्यम से वितरण करते हैं। केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला गेंहू सेंट्रल कार्ड पर दिया जाता हैं। श्री वर्मा ने कहा भाजपा प्रतिनिधि मंडल राशन वितरण प्रणाली व्यवस्था को लेकर जल्द ही लिखित याचिका देगी।