आसनसोल । गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ जाने से सभी विरोधी दल इसके खिलाफ सड़क पर उतर गए है। इसी क्रम में मंगलवार आसनसोल नगर निगम के बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। डॉ. देवाशीष सरकार और अन्य टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में गैस की कीमत बढ़ाने के खिलाफ नारे लिखे हुए तख्तियां थाम रखे थे। इस बारे में डॉ. देवाशीष सरकार ने कहा कि रात के अंधेरे में किसी को बिना बताए केंद्र सरकार ने सब्सिडाइज्ड गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपए बढ़ा दिया। कुछ दिनों पहले जीवनदायी 748 जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ा दी गई थी। इतना ही नहीं 1 अप्रैल से पूरे देश में टोल टैक्स बढ़ा दिया गया। जिसका सीधा असर महंगाई पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इन जन विरोधी नीतियों से साफ हो गया है कि यह सरकार जनता की सरकार नहीं है। यह सरकार कुछ पूंजीपतियों की सरकार है और इसी के खिलाफ आज विरोध प्रदर्शन किया गया।