आसनसोल । आसनसोल के काली पहाड़ी मोड़ के पास सिग्नल पर बुधवार सुबह दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई जिस कारण एक ट्रक का चालक ट्रक के केबिन में फंस गया। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला गया। चालक को गंभीर रूप से चोट लगने के कारण उसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार राजस्थान से एक ट्रक कोलकाता की तरफ जा रहा था। काली पहाड़ी सिग्नल पर लाल बत्ती के कारण ट्रक रुक गया। वहीं उस ट्रक के पीछे आ रहे एक दूसरे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उस ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में पीछे वाले ट्रक का ड्राइवर केबिन में फंस गया। काफी कोशिश के बाद भी जब उसे निकाला नहीं जा सका तो हाइड्रा से केबिन को ट्रक से अलग किया गया। उसके बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया।