अंडाल । बुधवार को भाजपा कार्यकर्ता अंडाल के श्रीरामपुर बालू घाट में पहुंचे और वहां कई सारे आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान बालू कारोबारी एवं बीजेपी के बीच झड़प शुरू हो गई। वहीं बालू लदे कई वाहनों से जब चालान दिखाने को कहा गया तो वाहन चालक कई तरह के बहाने बनाने लगे। भाजपा द्वारा आरोप लगाए गया की यहां पर बिना चालान के गाड़ियां निकलती है और जब यह वाहन रास्ते पर चलती है तो पुलिस समेत गई लोगों को पैसे देती है।
इस मौके पर भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष राखाल चंद्र दास ने बताया कि श्रीरामपुर घाट में सरकारी टेंडर हुआ है जिसमें यह लोग नियमों को माने बिना खनन का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि यहां से निकलने वाले ज्यादातर वाहनों के चालान नहीं है और जब हमने कागजात देखने की बात कही तो वहां मौजूद लोग इधर-उधर चले गए। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अंडाल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।