बर्नपुर(भरत पासवान) । श्रीश्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के प्रमुख संतोष भाईजी के सानिघ्य में आगामी 11 अप्रैल को वागन कॉलोनी स्थित सिंदुरी धाम बालाजी मंदिर में चतुर्थ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर बुधवार को आयोजक मंडली की ओर से मंदिर प्रांगण में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। जिसमें दीपक शर्मा, अतुल गुप्ता, संजय केडिया, हृदय चौबे, दिलीप अग्रवाल, राकेश शर्मा, समेत अनेक सिंदुरी बाबा के भक्तगण उपस्थित थे। दीपक शर्मा ने बताया कि आगामी 11 अप्रैल को चतुर्थ वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर्व पूजा अर्चना के बाद शाम चार बजे से हनुमान चालीसा पाठ होगा, शाम पांच से संगीतमय सुदंरकांड का पाठ होगा। उसके बाद भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। कोलकाता के देवकी नंदन मालपानी अपने भजनों की अमृत वर्षा से श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में डूबेगें। भजन संध्या के समापन के बाद भक्तों के लिये भंडारे का आयोजन किया जायेगा। वहीं सिंदूरी धाम के हृदय चौबे ने कहा कि सिंदुरी बाबा मंदिर का नामकरण संतोष भाई जी ने किया था। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की आस्था दिनों दिनों बढती जा रही है। इस जागृत मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था बढने के कारण लगातार संख्या में बढोत्तरी हो रही है। लेकिन मेन रोड से वागन कॉलोनी आने के लिये सड़क मार्ग ठीक नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम प्रशासन से उनकी विनती है कि सड़क मार्ग को ही दुरुस्त कर दिया जाये। जिससे मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सहुलियत हो।