आसनसोल । आसनसोल रेलवे स्टेशन के निकट पायल इन में नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तरफ से एवं आसनसोल राइफल क्लब के सहयोग से बीते 7 दिनों से राइफल और पिस्तौल कोच का कोर्स करवाया जा रहा था। रविवार इसका समापन हुआ। समापन के दिन इस प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने वाले सभी 33 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस मौके पर नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी पवन कुमार सिंह ने कहा कि 7 दिनों से यहां पर पिस्तौल और राइफल के कोचों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा था। आज उसका समापन हुआ। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 33 प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया और उनको कुछ होमवर्क दिया गया। 2 महीने बाद उनको फिर से बुलाया जाएगा और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह से जज और कोच को प्रशिक्षण देने के मामले में पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन देश में सर्वप्रथम एसोसिएशन है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं।उनका उद्देश्य है कि यहां से नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कोच तैयार हों जो भविष्य के ओलंपियन गढ़ सकें। मौके नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल सहित अन्य उपस्थित थे।