आसनसोल । बीते कुछ समय से मतदाता सूची को लेकर पश्चिम बंगाल में काफी आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। टीएमसी का आरोप है कि हरियाणा महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भाजपा द्वारा मतदाता सूची में गड़बड़ी करके वहां पर चुनाव जीते गए हैं। यह काम बीजेपी बंगाल में न कर सके इसके लिए भाजपा की रणनीति को काटने के लिए टीएमसी अभी से मैदान में उतर गई है। आसनसोल के रविंद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें टीएमसी उत्तर विधानसभा की तरफ से टीएमसी कार्यकर्ताओं को ब्लॉक से बूथ स्तर तक फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही गई। इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंत्री मलय घटक, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमुल हक, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी के अलावा टीएमसी से जुड़े तमाम बड़े नेता उपस्थित थे। यहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को यह हिदायत दी गई की आने वाले बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए बुथ स्तर पर फर्जी मतदाताओं को चिन्हित करने का कार्य किया जाए। ताकि भाजपा हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे अवैध तरीके का लाभ यहां न उठा सके। इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) के प्रतिनिधियों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची जांचने के लिए आधुनिक एप्स, डेटा मॉनिटरिंग तकनीक और डिजिटल वेरिफिकेशन टूल्स के उपयोग की जानकारी दी। कार्यकर्ताओं को यह भी सिखाया गया कि फर्जी नामों को कैसे पहचाना जाए और उन्हें निर्वाचन आयोग तक कैसे रिपोर्ट किया जाए। मौके पर सभी वार्ड कमेटी के अध्यक्ष, सचिव और सक्रिय नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।