विश्व हीमोफीलिया दिवस के उपलक्ष्य में लगाया गया रक्तदान शिविर
दुर्गापुर । विश्व हीमोफीलिया दिवस के उपलक्ष्य में हीमोफीलिया सोसाइटी – दुर्गापुर चैप्टर और दुर्गापुर ब्लड डोनर्स काउंसिल, दुर्गापुर ने संयुक्त रूप से रविवार को सोसाइटी के अपने भवन, सिटी सेंटर में रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर में सात महिलाओं और वाहक सहित कुल 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सीएसआईआर-सीएमईआरआई, दुर्गापुर के निदेशक डॉ. एनसी मुर्मू, दुर्गापुर के उप-मजिस्ट्रेट श्री बिस्वजीत घोष, दुर्गापुर सब-डिवीजन हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के एचओडी डॉ. करबी कुंडू, दुर्गापुर ब्लड डोनर काउंसिल के सचिव सजल बोस उपस्थित थे। डॉ. करबी कुंडू ने तीन महीने के भीतर लगातार दो शिविर आयोजित करने के लिए दुर्गापुर चैप्टर को धन्यवाद दिया। डॉ. एनसी मुर्मू ने सभी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया गर्मी के मौसम में रक्त की कमी को देखते हुए सजल घोष ने समाज से छोटे-छोटे रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा सरकारी ब्लड बैंक को चालू रखने की अपील की। हीमोफीलिया सोसायटी – दुर्गापुर चैप्टर की ओर से अजय रॉय ने सभी योद्धाओं को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम सभी के सहयोग, प्यार और आशीर्वाद से इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे।”