Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल के विकास को लेकर जिला अधिकारी से मिले फॉसबेक्की के प्रतिनिधिमंडल

आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सोमवार एक प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी एस पोन्नाबालम को मिलकर एक ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए फॉस्बेसी के अध्यक्ष सचिन राय ने कहा कि आसनसोल के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उन्होंने जिला अधिकारी एस पोन्नाबलम से मुलाकात की सचिन राय ने कहा कि जो सबसे अहम मुद्दा था वह था आसनसोल शहर के अंदर ट्रैफिक जाम की समस्या। उन्होंने कहा कि गोधूली से लोको मैदान तक फ्लाईओवर बनाने की मांग रखी। इसके अलावा उन्होंने बर्नपुर एयरपोर्ट को चालू करने की भी मांग की। फॉसबेक्की के प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर हैरानी जताई कि कुछ पेड़ों की वजह से उस एयरपोर्ट को चालू करने में समस्या आ रही है। वहीं एक और मुद्दा जिस पर आज संगठन की तरफ से जिला शासक एस पोन्नाबलम के सामने प्रस्ताव रखा गया वह था। जीटी रोड के किनारे एक मल्टी स्टोरेज पार्किंग प्लाजा बनाने की मांग की गई। सचिन राय ने कहा की बाजार के अंदर ट्रैफिक की समस्या काफी तीव्र हो गई है। इससे छुटकारा पाने के लिए जीटी रोड के किनारे बस स्टैंड के निकट एक मल्टी स्टोरेज पार्किंग प्लाजा की सख्त जरूरत है। वहीं फॉसबेक्की के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बर्दवान जिल के साथ बांकुड़ा जिका को जोड़ने के लिए दामोदर नदी पर एक ब्रिज बनाने की भी मांग की। वहीं उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड की मरम्मत की मांग की। क्यंकि खराब सर्विस रोड की वजह से अक्सर दुर्घटना हो रहे हैं। इस मौके पर यहां संगठन की तरफ से सचिव संदीप झुनझुनवाला, आरपी खेतान, पवन गुटगुटिया, मनदीप सिंह लाली, मनोज साहा सहित संगठन अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us