आसनसोल। मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा, मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता ब्रांच और श्री श्याम सेवा ट्रस्ट आसनसोल की तरफ से गुरुवार आसनसोल के श्री श्याम मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सुदीप अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल के श्री श्याम मंदिर के सातवें प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है। इसलिए ब्लड बैंक के अधिकारियों के अनुरोध पर इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर में आतंकी हमले में जिन पर्यटकों की मौत हुई है। उनको श्रद्धांजलि अर्पित की इसके साथ ही आसनसोल अनंत शाखा की अध्यक्ष मेघा अग्रवाल ने कहा कि तीन संगठनों के संयुक्त प्रयास से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि उनके संगठन की तरफ से लगातार इस तरह के सामाजिक कार्य किए जाते रहते हैं।