बंगाल-झारखंड सीमा पर अज्ञात हमलावरों ने सीआईएसएफ कर्मी को गोली मारकर की हत्या
सालानपुर । सालानपुर थाना अंतर्गत रूपनारायणपुर फाड़ी के तहत बंगाल-झारखंड सीमा पर डोमदोहा उपर डांगा इलाके में अज्ञात हमलावरों की गोली से एक सीआईएसएफ कर्मी की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील पासवान (45) के रूप में हुई, जो झारखंड के मेहिजाम बारुई पाड़ा का निवासी बताया जा रहा है।पुलिस के अनुसार, सुनील अपनी खरीदी जमीन देखने आए थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल, खून के धब्बे और कुछ शराब की बोतलें बरामद की गई है। गंभीर रूप से घायल सुनील पासवान को आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।