बर्नपुर(भरत पासवान) । अड्डा (एडीडीए) की विकास मद राशि द्वारा हीरापुर पुलिस थाना परिसर स्थित मीटिंग हॉल का र्जीणोद्धार का कार्य होने जा रहा है। इस कार्य का शिलान्यास राज्य के श्रम विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी, एडीडीए सीईओ राजू मिश्रा, एडीडीए चेयरमैन कवि दत्त, उपमेयर अभिजीत घटक, हीरापुर थाना प्रभारी तनमय राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने एडीडीए चेयरमैन का आभार जताते हुए कहा कि इस मीटिंग हॉल के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एडीडीए की ओर से 18.80 लाख रुपए आवंटित किया गया है। वहीं इस दौरान मंत्री मलय घटक ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर गोपनीय बैठकों की भी आवश्यकता होती है। इस प्रकार के मीटिंग हॉल के निर्माण से बैठके करने में काफी सहयता मिलेगी।