आसनसोल । पश्चिम बर्दवान तृणमूल छात्र परिषद की ओर से आसनसोल उत्तर थाना के सामने प्रदर्शन कर भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नाम प्राथमिकी दर्ज की गई। इस बारे में तृणमूल छात्र परिषद के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि भाजपा के शुभेंदु अधिकारी भारत का अपमान किया था। इसके खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद आसनसोल उत्तर थाना में उनके नाम प्राथमिकी दर्ज की।
अभिनव मुखर्जी ने आरोप लगाया कि शुभेंदु अधिकारी ने इससे पहले भी भारत और भारत के संविधान का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के इस कृत्य के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद उन पर कार्रवाई करने की मांग की गई।