बर्नपुर(भरत पासवान) । हीरापुर थाना अंतर्गत नबी नगर इलाके में शनिवार की शाम अपराधियों द्वारा एक जमीन कारोबारी को गोली मारने की घटना से सनसनी फैल गई। घटना शनिवार शाम करीब सात बजे हीरापुर थाना अंतर्गत रहमतनगर के चासापट्टी समीप नबीनगर इलाके में घटी। गोली लगने से घायल जमीन कारोबारी का नाम इरफान मुस्तफा (47) है, वह हीरापुर थाना के पास अहमदनगर निवासी है। वहीं गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां शारीरिक स्थिति गंभीर होने के कारण प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें रात करीब आठ बजे परिवार के सदस्य उसे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल ले गए। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, जमीन कारोबारी के सिर में गोली लगने के घाव थे। खबर मिलते ही हीरापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना से बर्नपुर में भारी हलचल मच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार बर्नपुर के अहमदनगर निवासी इरफान मुस्तफा लंबे समय से जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार करते है। उनका कार्यालय बर्नपुर के रहमतनगर में चासापट्टी के पास नबीनगर में है, जो उनके घर से काफी दूर है। वहीं शनिवार की शाम करीब 7 बजे हमलावरों ने चासपट्टी के पास नजदीक से उनके सिर में गोली मार दी और ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आते, इससे पहले ही वे भाग गए। तब तक जमीन इरफान खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस को संदेह है कि यह घटना भूमि लेनदेन को लेकर हुए विवाद के कारण हुई होगी। एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। अपराधियों की तलाश की जा रही है।