दुर्गापुर । साइबर सेल ने दुर्गापुर थाना क्षेत्र के बेनाचिट्टी कमलपुर फ्लैट में किराए के मकान से लंबे समय से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, जो गिफ्ट कार्ड के बहाने भोले-भाले लोगों को साइबर ठगी का शिकार बनाती थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई कंप्यूटर, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह फर्जी कॉल सेंटर बेनाचिट्टी बाजार क्षेत्र के कमलपुर फ्लैट में किराए के मकान में चल रहा था। ठग गिरोह लोगों को गिफ्ट कार्ड, इनाम या विशेष ऑफर के नाम पर फंसाकर उनके बैंक डिटेल्स हासिल कर रहा था और बाद में खातों से मोटी रकम उड़ा लेता था। साइबर सेल प्रभारी विश्वजीत मुखर्जी ने लोगों से अपील की है कि कोई भी अनजान कॉल या लुभावने ऑफर पर तुरंत विश्वास न करें। अगर किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि साइबर अपराध के मामलों में अब महिलाएं भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं, जिससे धोखाधड़ी का खतरा और बढ़ गया है।