बर्नपुर(भरत पासवान)। गुरुद्वारा साहिब बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से शनिवार की देर शाम मोमबत्ती जुलूस निकालकर पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए 27 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। मोमबत्ती जुलूस बर्नपुर गुरुद्वारा से आरम्भ होकर बर्नपुर के विभिन्न इलाके की परिक्रमा कर वापस बर्नपुर गुरुद्वारा के समक्ष स्थित शहीद भगत सिंह प्रतिमा के पहुंची जहां लोगों ने मौन रहकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बर्नपुर गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह ने कहा कि पहलगाम में लोग छुट्टी बिताने गए थे। उसी दौरान आतंकियों ने गोली चलायी और 27 पर्यटकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया, इसकी जितनी भी निंदा किया जाए कम है। इन आतंकियों के खिलाफ केंद्र सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बर्नपुर के प्रधान जसवंत सिंह, पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह, सचिव रघुबीर सिंह, चरण सिंह, अजित सिंह, देवेंद्र मल्होत्रा, रंजीत सिंह केरो, सतनाम सिंह, जसबीर सिंह, दलजीत सिंह अजमानी सहित काफी संख्या में सिख संगत के महिला, पुरुष मौजूद थे।