आसनसोल । पानी की कमी से परेशान कुल्टी इलाके के 59 नंबर, 73 नंबर, 18 नंबर और 19 नंबर वार्ड के कई लोग टीएमसी नेता बच्चू राय के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम पहुंचे। उन्होंने मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की। इस बारे में बच्चु राय ने बताया कि कुल्टी इलाके के सिर्फ यह चार वार्ड नहीं अन्य क्षेत्रों में भी पानी की भारी कमी देखी जा रही है। जिस वजह से लोग काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि अमरुत परियोजना के तहत हर घर नल देने की बात कही गई थी। लेकिन अभी तक लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी मुद्दे पर मेयर विधान उपाध्याय से वह मिलने आए थे और उन्होंने लोगों की परेशानियों को मेयर के सामने बयान किया। मेयर ने उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि इस बारे में जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संदर्भ में मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कुल्टी क्षेत्र से कुछ लोग पानी की कमी को लेकर उनसे मिलने आए थे। उन्होंने कहा कि अमरूत परियोजना के तहत काम चल रहा है और बहुत जल्द पानी की कमी को दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों ने घर में कनेक्शन के लिए आवेदन कर दिया था, पैसा भी जमा कर दिया था। लेकिन उस क्षेत्र में अभी तक पानी की आपूर्ति ही नहीं हो पाई है। ऐसे में उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए घर में कनेक्शन देना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। इसलिए पहले जिन क्षेत्र में पानी की आपूर्ति हो चुकी है। उन क्षेत्र में रहने वाले लोगों को घर में करेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से सभी घरों में पानी की आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है, जिनके कच्चे मकान है उनको 500 रुपया में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा और जिनके मकान पक्के हैं उनको 3000 रुपया जमा करना होगा।