आसनसोल । बुधा स्थित दयानंद विद्यालय में मंगलवार पहलगाम आतंकी हमले मारे गये 26 लोगों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि दी गई। स्कूल के शिक्षकों ने मारे गये लोगों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सभी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। शिक्षकों ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना का अंजाम दिया। उनलोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में दयानंद विद्यालय के टीचर इंचार्ज नारायण पासवान, उदय कुमार सिंह, दिलीप नारायण मिश्रा, रवि कुमार, हेमन्त कुमार, अंकित कुमार, तपन कुमार घासी, सीजू नारायण, बबलू मिश्रा, कुणाल कुमार, मनोहर कुमार कुशवाहा, देव प्रसाद राम, विक्रम रजक, किशन ठाकुर, अविनाश कुमार ठाकुर, राज कुमार दत्ता, रंजय सिंह, सुनील ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे।