आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत धादका स्थित ब्लू फैक्ट्री इलाके से आशा कुमारी नामक एक महिला इस्माइल में डॉक्टर के पास आई थी। लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है। लापता महिला के घर के सदस्यों का आरोप है कि जब वह घटना की शिकायत दर्ज कराने आसनसोल दक्षिण थाना पहुंचे तो पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं की। घटना के बारे में आशा कुमारी की रिश्तेदार संगीता पासवान ने बताया कि उनकी भाभी धादका ब्लू फैक्ट्री इलाके से इस्माइल में डॉक्टर के पास आई थी। दोपहर 12 बजे वह आई थी। लेकिन जब शाम हो जाने के बाद भी वह नहीं आई तो आशा कुमारी के परिजन साउथ थाना आए। थाना में यह कहते हुए शिकायत दर्ज नहीं की गई कि घटना के 24 घंटे बीतने के बाद ही वह शिकायत के सकते हैं। उसके बाद जब वह लोग फिर शाम को आए तब भी साउथ थाना अधिकारियों द्वारा उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया और उनसे इस तरह से बर्ताव किया गया मानों वही लोग अपराधी हो।