उत्तराखंड में बस दुर्घटना, जिला के पांच लोगों की मौत, कई घायल, शोक की लहर
आसनसोल । देवभूमि के नाम से प्रख्यात उत्तराखंड में हुए हादसे में इस राज्य के कई सैलानियों की मौत हो गयी । इसी कड़ी में रानीगंज और आसनसोल से लक्ष्मी पूजा के अगले दिन उत्तराखंड की यात्रा के दौरान एक ट्रैवल एजेंसी की बस में सवार कई यात्रियों की बस हादसे का शिकार हो गयी। इनमें रानीगंज के सियारसोल के 4 सदस्य सीटू नेता किशोर घटक, उनकी बहन दीपान्विता घटक, सियारसोल के कांजीलाल पाड़ा निवासी जगनमय कांजीलाल, उनकी पत्नी मधुचंदा कांजीलाल,
रानीगंज टीडीबी कॉलेज की लाइब्रेरियन चंदना भट्टाचार्य खान उनके पति टीपू खान, आसनसोल की रूना भट्टाचार्य और उनके पति हैं । इनमें रानीगंज के किशोर घटक, आसनसोल की सावनि चक्रवर्ती दुर्गापुर स्टील प्लांट के सुब्रतो भट्टाचार्य, रानीगंज की चंदना खान और दुर्गापुर स्टील प्लांट की रुना भट्टाचार्य की मौत हो गयी। कैसनी से नैनीताल जाते समय रास्ते में ये सभी हादसे का शिकार हो गए। हादसे की खबर मिलते ही रानीगंज के सियारसोल राज बाड़ी इलाके में मातम छा गया ।
घटना को लेकर हर कोई संशय में है। इस संदर्भ में एक सीटू नेता ने कहा कि किशोर घटक सहित सियारसोल से चार व्यक्ति रानीगंज और आसनसोल से भी कई लोगों का एक दल उत्तराखंड की यात्रा पर निकले थे। लेकिन उनकी बस खाई में गिर गई जिससे यह सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माकपा नेता और पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी जिला शासक से संपर्क बनाए हुए हैं । उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।