पुरुलिया । पुरुलिया जिले में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना पुरुलिया-जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर स्थित बलरामपुर थाना क्षेत्र के नामशोल इलाके में हुआ, जहां एक बोलेरो और तेज रफ्तार ट्रेलर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार, बोलेरो गाड़ी में सवार सभी 9 लोग पुरुलिया के बराबाजार थाना क्षेत्र के आदाबना गांव के निवासी थे। वे झारखंड के तिलाइटांड़ (निमडी थाना क्षेत्र) में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी नामशोल इलाके के पास पहुंची, एक ट्रेलर ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना इतना भीषण था कि बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से पिचक गई और मौके पर चीख-पुकार मच गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी 9 लोगों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। दुर्घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।