आसनसोल । आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह भरारा ने शुक्रवार आसनसोल के रामबंधु तालाब स्थित गुरुनानक नगर में गुरुनानक मॉडल स्कूल के नवनिर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन फीता काट कर किया। इन सभी का अमरजीत सिंह भरारा और आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से उद्घाटन किया गया। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि आसनसोल की सिख संगत और आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए एक बहुत बड़ा ऐतिहासिक दिन है। उन्होंने कहा कि हमलोगों के पास जितने रिसोर्स है, आमदनी इतनी सीमित होने के बावजूद जो नई बिल्डिंग साढ़े चार हजार वर्ग फुट का निर्माण करना किया गया है। इसमें इतनी क्लास रुम, लड़कों और लड़कियों के लिए अलग बाथ रूम का निर्माण करना, इसकी पूरी विद्युतीकरण करना, लाइट, पंखे, नीचे प्रिंसिपल के रूम बनाए गए है। इतने आधुनिक बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके समझ में आसनसोल के अच्छे अच्छे स्कूल से अच्छा बना है। उन्होंने कहा कि गुरदीप सिंह छाबड़ा और संजोग सिंह भरारा सहित सिख समाज के अन्य युवाओं के योगदान से बनाया गया है। अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस स्कूल को सीबीएसई से अनुमोदन मिले और इसके लिए उनके अनुसार भवन का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से बिना किसी डोनेशन के सिख समाज के युवाओं ने आगे आकर इसके निर्माण में हाथ बंटाया है।आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते उन्हें इस बात पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सीबीएसई बोर्ड के लिए इतनी बड़ी बिल्डिंग की जरूरत थी, जो बनकर तैयार हो गया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल कोलकाता और दुर्गापुर के बाद आसनसोल में तीसरा बड़ा स्कूल बना है। वहीं उन्होंने कहा कि इस्माइल इलाके में जो गुरु नानक स्कूल है। वहां पर सरकार के सहयोग से सैनिटेशन पर विशेष कार्य किया जा रहा है और बहुत जल्द वह कार्य भी पूरा हो जाएगा। वहां पर इस समय बाथरूम की काफी असुविधा है, लेकिन जब यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा वह समस्या दूर हो जाएगी। मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।