भाजपा से समाज अपने युवाओं को बचाइए यह दंगाई बना देंगे – नंद बिहारी यादव
भाजपा जुलूस में त्रिशूल लेकर चलने पर आसनसोल पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल
आसनसोल । आसनसोल शिल्पांचल के जाने-माने समाजवादी राजद नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने आसनसोल में भाजपा द्वारा बंगाल दिवस के अवसर पर बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में निकले जुलूस को सवाल उठाया। श्री यादव सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर अपने अकाउंट हैंडल में लाइव आकर आसनसोल जिला एवं पुलिस प्रशासन से सवाल किया कि भाजपा के जुलूस में किस कानून के तहत नेताओं के हाथ में घातक त्रिशूल जैसे हथियार थे। उन्होंने पुलिस प्रशासन से पूछा की जिला प्रशासन को इसकी निगरानी करनी चाहिए नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई का कदम उठाना चाहिए। क्योंकि किसी भी राजनीतिक जुलूस में हथियार लेकर चलने की अनुमति किसी भी कानून में नहीं है। श्री यादव ने बंगाल विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा दिए गए भाषण पर भी सवाल किया। उन्होंने उनका भाषण को सांप्रदायिकता का जहर बताया। श्री यादव ने कहा कि भाजपा आरएसएस का राजनीतिक मुखौटा है और संघ आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। इसका उद्देश्य केवल समाज में सांप्रदायिकता फैलाना और दंगा भड़काना है। उन्होंने आसनसोल शिल्पांचल की धरती हिंदी भाषा भाषी समाज के संस्कारों श्रम की धरती बताया श्री यादव ने कहा कि से हिंदीभाषी समाज के पुरखों ने अपने मेहनत और श्रम से इस शहर को विकसित किया है और यहां के सामाजिक और राजनीतिक विचार धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद की विरासत है इसलिए यहां सांप्रदायिकता का जहर फैलाना समाज की एकता और अखंडता तथा भारत के संविधान के विरुद्ध एवं अपराध है। श्री यादव ने कहा कि आसनसोल जिला में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी भाषा भारती के लोग आपस में सामाजिक सद्भाव से सैकड़ो वर्ष से रह रहे हैं। इसीलिए तो इसे भाईचारा का शहर कहा जाता है। श्री यादव ने भाजपा नेता के भाषणों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें आसनसोल के विकास के लिए रोड मैप बताना चाहिए ना कि समाज में सांप्रदायिक जहर फैलाना चाहिए। उन्होंने आसनसोल शिल्पांचल की जनता से अपने युवा पीढ़ी नौजवानों और बच्चों को बचाए रखने का आह्वान सतर्क किया। बीजेपी दलित पिछड़े और विशेष कर हिंदी भाषाभाषी समाज के युवा पीढ़ी को अपने जुलूस में शामिल न होने दे, बचाए नहीं तो भाजपा उन्हें दंगाई बनाएंगे और उनका भविष्य अंधकार में कर देंगे। इसलिए समाज को अपने युवा को भाजपा से दूर रखें और अपने बच्चों को बचाएं। श्री यादव ने सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी सुझाव दिया उनके पार्टी संगठन में सत्ता का लाभ लेने के लिए संघ और भाजपा के स्लीपर सेल के कुछ नेता हैं। लेकिन काम बीजेपी का करते हैं ऐसे लोगों को पार्टी में चिह्नित करके पार्टी से बाहर निकले क्योंकि तृणमूल कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष और सामाजिक एकता और राष्ट्रीय एकता अखंडता पर निर्धारित पार्टी है। श्री यादव ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी को तृणमूल को हर स्तर पर समर्थन देने की बात कही और उन्होंने यहां तक कहा कि पश्चिम बंगाल में समाजवादी विचारधारा के लोग एवं लालू यादव को चाहने वाले उनके समर्थक दीदी को तृणमूल को वोट देते हैं और आगे भी देंगे। अगर तृणमूल कांग्रेस अपने पार्टी को ताकतवर और अपने संगठन को ठीक करके पार्टी के भीतर से संघ और भाजपा के छुपे हुए चेहरे को निकाल बाहर करती है तो आसनसोल शिल्पांचल के तीनों विधानसभा कुल्टी आसनसोल दक्षिण और दुर्गापुर सीट पर भाजपा का सफाया हो जाएगा।