फेक करेंसी के मामले में एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष को किया गया गिरफ्तार
झूठे मामलों में फंसा के एआईएमआईएम को रोका नहीं जा सकता
आसनसोल । एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष दानिश अजीज को शनिवार आसनसोल उत्तर थाना पुलिस गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट में पेश किया। उन पर फेक करेंसी का आरोप लगाया गया है। इस बारे में दानिश अजीज के पिता मोहम्मद अजीज अमरोही ने बताया कि रात 3 बजे के आसपास उनके पास उत्तर थाना से फोन आया कि पुलिस ने उनके बेटे दानिश अजीज को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस द्वारा उन्हें थाना जाकर उनके बेटे से मिलने से मना भी किया। लेकिन सुबह वह आसनसोल उत्तर थाना गए तो वहां के एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें बताया कि उन्होंने ही रात में उन्हें फोन किया था जब मोहम्मद अजीज ने अपने बेटे दानिश से मिलने की बात कही तो पुलिस द्वारा मना कर दिया गया। कहा गया कि उच्च अधिकारी के आदेश नहीं है। मोहम्मद अजीज अमरोही ने कहा कि उनके बेटे को इससे पहले भी बलात्कार के झूठे मामले में गिरफ्तार करवाया गया था और आज फेक करेंसी के झूठे मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। यह सब कुछ इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में उनके बेटे दानिश अजीज के नेतृत्व में एआईएमआईएम लगातार अपनी जड़े और संगठन को मजबूत कर रहा है जो टीएमसी के नेताओं को पसंद नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि तृणमूल कांग्रेस को उनके बेटे दानिश अजीज से समस्या है। क्योंकि उनके बेटे दानिश अजीज द्वारा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया जा रहा है, जिससे टीएमसी को अपना वोट बैंक सरकता हुआ नजर आ रहा है। इसी वजह से उनके बेटे को बार-बार झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है। वही आज जब दानिश अजीज को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जा रहा था। तब पुलिस की गाड़ी से उतरते हुए दानिश अजीज ने बुलंद आवाज में कहा कि इस तरह से उन्हें झूठे मामलों में फंसा के एआईएमआईएम को रोका नहीं जा सकता। उन्होंने दावा किया कि उन्हें झूठे मामले में फसाया जा रहा है।