बर्नपुर रिवरसाइड स्कूल बर्नपुर में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन
बर्नपुर । 21 जून की सुबह 7:30 से 9:00 तक विद्यालय में ‘योग – एक पृथ्वी और एक स्वास्थ्य के लिए ‘ थीम पर 11 वां योग दिवस मनाया गया l योग दिवस का आयोजन स्कूल परिसर में विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। विद्यालय के शिक्षक तथा योग प्रशिक्षक डॉ. मोहन झा के मार्ग निर्देशन में अनुलोम विलोम, सूक्ष्म शारीरिक संचालन से शुरू होकर विभिन्न योग जैसे वृक्षासन, ताड़ासन अर्ध चक्रासन, दंडासन, वक्रासन शशकासन, मंडूकासन, मकरा, सन, भुजंगासन, त्रिकोणासन वज्रासन, श्वासन आदि का उत्कृष्ट प्रदर्शन छात्रों, अभिभावकों तथा शिक्षकों द्वारा किया गया। योग दिवस के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित एनसीसी ऑफिसर हेतार्थ सर्वेया विभिन्न आसनों के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन शैली के महत्व को अपनाने पर बल दिया। विद्यालय के प्रांगण में जहां योग को जीवन में अपनाने पर बल दिया गया तो वहीं दूसरी ओर पहली बार विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन बड़े ही उत्साह और उत्सुकता के साथ किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजक प्रबीर धर शिविर में शामिल हुए। उनके अलावा आसनसोल जिला अधीक्षक डॉ. निखिल चंद्र दास, विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य सुशील कुमार सिन्हा, विद्यालय के सचिव एस के मागो ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। रक्तदान शिविर में कुल 30 व्यक्तियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई जिनमें अभिभावक और स्कूल स्टाफ शामिल थे। शिविर में सम्मिलित होने वाले सभी सदस्यों को विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य महोदय द्वारा प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अंत में विद्यालय के निदेशक एवं प्राचार्य महोदय ने योग तथा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी व्यक्तियों को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में ऐसी ही योजनाओं को करने का आश्वासन भी दिया।