वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस 270 से ज्यादा सीट लाएगी – मंत्री मलय घटक
तृणमूल कांग्रेस ने निकाली ऐतिहासिक रैली
आसनसोल। तृणमूल कांग्रेस जिला कमेटी सहित सभी शाखा संगठन की ओर से रविवार आसनसोल में एक विशाल रैली निकाली गई। यह रैली भाजपा के रैली को जवाब देने के लिए निकाली गई थी। रैली में राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, मंत्री प्रदीप मजूमदार, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, मेयर सह विधायक तापस बनर्जी, जामुरिया के विधायक हरे राम सिंह, तृणमूल कांग्रेस प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु, महिला तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, युवा तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष पार्थ देवासी, तृणमूल छात्र परिषद जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस से जुड़े अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल को वंचित करने का आरोप लगाया। मंत्री मलय घटक ने कहा कि जिस तरह से ममता बनर्जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सौतेले आचरण के बावजूद पश्चिम बंगाल का विकास हो रहा है। उससे भाजपा को समस्या उत्पन्न हो रही है। यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल को वंचित करने का प्रयास कर रही है और यहां के भाजपा नेता भी पश्चिम बंगाल को वंचित करने में केंद्र सरकार को मदद पहुंचा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता लगातार तीन बार ममता बनर्जी को राज्य के मुख्यमंत्री बना चुकी है। पिछली बार तृणमूल कांग्रेस को विधानसभा में 213 सीट मिली थी, उन्हें पूरा भरोसा है कि 2026 के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 294 में से कम से कम 270 सीट मिलेगी। इसके सिर्फ एक वजह है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का विकास किया है, वह सबके सामने है। वहीं वी शिवदासन दासु ने बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह आज बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बने हैं, लेकिन जब से वह नेता प्रतिपक्ष बने हैं तब से यहां पर भाजपा को एक भी चुनाव में जीत हासिल नहीं हुई है। चाहे विधानसभा हो या लोकसभा यहां तक के पंचायत और नगर निगम चुनाव में भी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है।