आसनसोल। आसनसोल चेलीडांगा हाई स्कूल में “राउंड टेबल इंडिया”संस्था की ओर से चार नए क्लास रूम का निर्माण कराया गया। रविवार नवनिर्मित क्लास रुम का उदघाटन किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से श्याम सुंदर अग्रवाल, सागर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, अनुराग मित्तल और राहुल खरकिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक पूर्णचंद्र घोष ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। रवींद्र संगीत एवं स्वागत संगीत से मेहमानों का स्वागत किया गया, फिर उनको विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन राजीव मुखर्जी ने किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक पूर्णचंद्र घोष ने कहा कि हमारे स्कूल में 1200 छात्र पढ़ते हैं। इतने छात्रों के लिए हमारे पास क्लासरूम पर्याप्त नहीं थे।
छात्रों के हितों को देखते हुए संस्था की ओर से चार नए रूम बनवाए गए। इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से संस्था को धन्यवाद देते हैं। मेहमानों द्वारा रवींद्र नाथ टैगोर एवं ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद फीता काटकर नए क्लास रूम का उद्घाटन किया गया। शिक्षकों एवं मेहमानों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। समारोह के अंत में बच्चों में मिठाइयां बांटी गई।