आसनसोल में विदेशी सिगरेट और ई-सिगरेट भारी मात्रा में किया गया जब्त
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत दुर्गा मंदिर इलाके में न्यू पूजा पान शॉप पर मंगलवार को एनफोर्समेंट ब्रांच ने छापामारी कर विदेशी सिगरेट और ई-सिगरेट भारी मात्रा में जब्त किया। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और दुकानदारों में दहशत फैल गई। सूत्रों के मुताबिक, इस दुकान में कई महीनों से विदेशी और महंगी ब्रांड की सिगरेट चोरी-छिपे बेची जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई।
इस संदर्भ में एक एनफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि सरकार के नियम को न मानकर अवैध रूप से सिगरेट बिक्री किया जा रहा था। आज से रेड शुरू हुई है। आज और काल लगातार रेड चलेगा। उन्होंने कहा कि कितने रुपया का सिगरेट जब्त हुआ है। अभी बताना संभव नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि इस अवैध धंधा में कौन कौन शामिल है। इसका भी पता लगाया जा रहा है। इस धंधा के मुख्य सरगना की खोज की जा रही है। ई सिगरेट पर सरकार ने बैंड लगा दी है। उसके बाद भी ई सिगरेट बिक्री हो रहा है। छापामारी अभी लगातार चलेगी।