आसनसोल । 27 जून से शुरू होने वाले रथ यात्रा की तैयारियां सभी जगहों पर जोर-शोर से चल रही है। आसनसोल में श्रीश्री जगन्नाथ देव रथ यात्रा महोत्सव को लेकर बुधा मैदान में रथ समेत मेला परिसर का रंग-रोगन और सौंदर्यीकरण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। इधर, रथ मेला मैदान में लगने वाले भव्य रथ मेले को लेकर भी तैयारियां चल रही है।
इस संबंध में श्रीश्री जगन्नाथ देव रथ यात्रा महोत्सव कमेटी के मुख्य संरक्षक अरुण शर्मा ने बताया कि रथ का रंग रोगन किया जा रहा है। 27 जून को रथ यात्रा के अवसर पर सुबह विधि-विधान के साथ रथ की पूजा अर्चना की जायेगी। दोपहर 3 बजे गणमान्य अतिथियों की अगुवाई में शहर भ्रमण के लिए रथ यात्रा निकलेगा। वहीं शाम 6 बजे रथ जीटी रोड महाबीर स्थान मंदिर पहुंचेगा। मौके पर हजारों श्रद्धालुओं के लिए टाटा के ग्लूकोज शरबत और जलेबी की व्यवस्था की गई है। आसनसोल के गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु इसका वितरण करेंगे। वहीं एक भव्य आरती की जाएगी। उसके बाद वहां से रथ प्रस्थान कर हटन रोड, बीएनआर मोड़, कोर्ट घंटा घर एसबी गोराई रोड होते हुए बुधा मैदान में आकर समाप्त होगी। रथयात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। अरुण शर्मा ने कहा कि यह मान्यता है कि किसी को भी कितना भी पुराना से पुराना कमर में या और कहीं दर्द है, वह व्यक्ति रथ की रस्सी को उस जगह पर रगड़ ले तो उसका दर्द हमेशा के लिए ठीक हो जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि मेला मैदान में प्रत्येक दिन संध्या आरती, भजन कीर्तन एवं महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी। अरुण शर्मा ने कहा कि प्रत्येक दिन मंगल आरती सुबह 4.30 बजे, दर्शन आरती 7.15 बजे, गुरु पूजा 7.30 बजे, प्रवचन 8 बजे, हरि कथा 10 बजे, छप्पन भोग 12.30 बजे, भोग आरती दोपहर 1 बजे, दोपहर का भोग 4 बजे, संध्या आरती 6 .30 बजे, शयन आरती रात 8.30 बजे, गोपी गीत रात 9 बजे होगी। अरुण शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर नगर निगम की ओर से भी साफ सफाई के निर्देश दिये गये हैं। रथ यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी। साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर निगम की ओर से सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो जगह-जगह पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी।