सड़क दुर्घटना में डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा घायल
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल की एक छात्रा स्कूल जाते समय सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने कहा कि छात्रा के सिर में चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जुबली मोड़ से लेकर बर्नपुर स्कोप गेट तक सड़क की मरम्मत के लिए खोद कर छोड़ दिया गया है। जगह-जगह गड्ढे हैं, सड़क की ऊपरी परत पूरी तरह उखड़ चुकी है। जिस वजह से स्कूटी और मोटरसाइकिल वाहन चालकों को हर समय जान हथेली पर रखकर चलना पड़ रहा है।