दो प्रतिष्ठित होटल में छापामारी से मचा हड़कंप
आसनसोल । आसनसोल के दो प्रतिष्ठित होटल में बुधवार पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन और आसनसोल नगर निगम की संयुक्त टीम ने अचानक छापामारी की। इस छापामारी से पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। टीम ने सबसे पहले मुर्गा साल स्थित इंटरनेशनल होटल में जांच अभियान चलाया, जहां एक साथ कई विभागों की टीमों ने जांच किया।
सूत्रों के अनुसार, इंजीनियरिंग विभाग, फूड सेफ्टी विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों की संयुक्त टीम ने होटल के रसोईघर, स्टोर रूम, ड्रेनेज सिस्टम और बिल्डिंग प्लान की गहन जांच की। टीम द्वारा फूड क्वालिटी, हाइजीन और लाइसेंस दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच की।
इंटरनेशनल होटल के बाद टीम उषाग्राम स्थित होटल द ग्रैंड पहुंची। दोनों होटलों पर प्रशासन की एक के बाद एक कार्रवाई ने होटल इंडस्ट्री में हलचल पैदा कर दी है।अभी तक इस रेड में क्या-क्या खामियां सामने आई हैं, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, सूत्रों के अनुसार कई अनियमितताएं मिलने के कारण यह अभियान चलाया गया।