जामुड़िया । जामुड़िया थाना क्षेत्र के हिंजोलगोड़ा पंचायत के बरुई ग्राम में एक अवैध कोयला खदान में कोयला खनन के दौरान दो मजदूर रवि कर्मकार और संजीत बाउरी की जहरीली गैस के रिसाव के कारण मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना देर रात घटी, जब चार मजदूर अवैध खदान में कोयला उत्खनन के लिए उतरे थे। अचानक हुए गैस रिसाव के कारण दो मजदूर खदान से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन रवि और संजीत खदान के अंदर फंस गए।घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों मजदूरों को खदान से बाहर नहीं निकाला जा सका। स्थानीय लोगों ने जामुड़िया थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। हालांकि, अभी तक घटनास्थल पर कोई रेस्क्यू टीम नहीं पहुंची है, जिससे इलाके में लोगों का गुस्सा भड़क रहा है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और स्थानीय लोग ईसीएल प्रबंधन, सीआईएसएफ, और पुलिस के खिलाफ आक्रोश जता रहे हैं।