Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

युवा कांग्रेस के हल्ला बोल अभियान को लेकर आईएसपी के डीआईसी कार्यालय का घेराव कर मांगा रोजगार

बर्नपुर(भरत पासवान)। सेल इस्को स्टील प्लांट में स्थानीय बेरोजगारों को काम दिये जाने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित अभियान के तहत सोमवार को पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस द्वारा हल्ला बोल अभियान के तहत रैली निकाल आईएसपी के निदेशक प्रभारी (डीआईसी) कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान कांग्रेस के सैकड़ों कर्मी, समर्थकों को लेकर बर्नपुर रेलवे स्टेशन समीप से रैली निकाल निदेशक कार्यालय के गेट का घेराव किया गया। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतंडी, शाह आलम, पार्षद एसएम मुस्तफा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ मनमोहन सिंह द्वारा इस्को के आधुनिकीकरण के लिए 18000 करोड रुपए आवंटित किए गए थे। अब एक बार फिर सेल द्वारा 36000 करोड रुपए आवंटित करके दूसरे चरण का आधुनिकीकरण किया जा रहा है लेकिन कांग्रेस को यह पता चला है कि यहां पर कुछ लोग नौकरी दिलाने के नाम पर दलाली कर रहे हैं और स्थानीय लोगों को नौकरी से वंचित करके अन्य राज्यों के युवाओं को यहां पर नियुक्ति दिलवा रहे हैं। इसके बदले वह पैसे भी ले रहे हैं। इसी के खिलाफ कांग्रेस द्वारा कुछ दिनों पहले एक अभियान की शुरुआत की गई थी जिसके जरिए पूरे पश्चिम बर्दवान जिले से योग्य युवाओं द्वारा आवेदन मनाया गया था। इसके लिए एक क्यूआर कोड जारी किया गया था। इसके जरिए अभी तक पूरे पश्चिम वर्धमान जिले से 5000 युवाओं के आवेदन आए हैं। उन्होने मांग करते हुए यहां कारखाने में काम करने की योग्यता रखते हैं उन स्थानीय बेरोजगारों को उनकी योग्यता के अनुसार कारखाने में काम दिया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us