ऐतिहासिक हूल दिवस पर कार्यक्रम और निकाली गई शोभायात्रा
आसनसोल। ऐतिहासिक हूल दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार आसनसोल नगर निगम परिसर में रतन धावड़ा आदिवासी गांवता की तरफ से और आसनसोल नगर निगम के सहयोग से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सबसे पहले वीर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू और कानु की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर आदिवासी संगठन के सदस्यों के अलावा आसनसोल नगर निगम के सुपरिटेंडेंट वीरेन अधिकारी, कल्लोल राय सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे।
इस मौके पर जब हमने गांवता के सचिव चांद मरांडी से बात किए थे। उन्होंने कहा कि हर साल आदिवासियों के इस ऐतिहासिक दिन का पालन किया जाता है। आसनसोल नगर निगम के सहयोग से नगर निगम परिषद में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी सिधु और कानू के नेतृत्व में जमींदारों महाजनों के खिलाफ लड़ाई शुरू की गई। वह स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने आदिवासी समुदाय के जल जंगल जमीन के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष किया। उनकी याद में इस दिन को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज यहां से एक शोभा यात्रा भी निकाली गई।