आसनसोल । बीते एक साल से इस्को फैक्ट्री के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण का काम चल रहा है, इस काम के लिए काफी संख्या में श्रमिकों की जरूरत है। हीरापुर इलाके के बेरोजगार युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर बेरोजगार युवा मंच का गठन किया है और कई बार विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। अपनी जायज मांगों को लेकर तृणमूल कांग्रेस पार्षद अशोक रूद्र से मुलाकात करने के बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं, विधायकों, जिला अध्यक्षों और सभी को मामले की जानकारी दी और शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मौके तीनों बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, मोतीलाल टुडू, चैतन्य माझी और पार्षद कंचन मुखर्जी, गुरमीत सिंह सहित अन्य पार्षदों की मौजूदगी में अशोक रूद्र ने कहा कि बीते एक साल से इलाके के बेरोजगार युवा इस्को में नौकरी और ठेका श्रमिकों के वेतन में वृद्धि के लिए आंदोलन कर रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उनके समर्थन में सभी के हस्ताक्षर वाला एक पत्र इस्पात विभाग के अधिकारियों को भेजा है। उनकी मुख्य मांग है कि बर्नपुर में इस्को फैक्ट्री के 10 किलोमीटर के अंदर के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में प्राथमिकता दी जाए और फिर इस जिले के बेरोजगार युवाओं को अवसर दिया जाए, इस्को में कार्यरत ठेका श्रमिकों और दुर्गापुर स्टील फैक्ट्री के ठेका श्रमिकों के बीच वेतन असमानता को ठीक किया जाए। लोकसभा सांसद को बताया गया है कि उन्हें अगले संसद सत्र में मांगों पर चर्चा करने के लिए कहा गया है। अशोक रुद्र ने कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।