आसनसोल । तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के पश्चिम बर्दवान जिला अध्यक्ष सिंटू भुइयां के नेतृत्व में 21 जुलाई में कोलकाता के धर्मतल्ला में टीएमसी की जनसभा को सफल बनाने का आवाहन करते हुए शनिवार आसनसोल के हटन रोड इलाके में एक विशाल रैली निकाली गई। रैली के बाद एक जनसभा भी की गई। मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, जामुरिया के विधायक हरे राम सिंह, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव नोनिया, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव, उपाध्यक्ष संदीप भलोटिया के अलावा बड़ी संख्या में तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। मौके पर मंत्री मलय घटक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कभी धर्म जाति या भाषा के आधार पर किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। यही वजह है कि आज आसनसोल और दुर्गापुर बर्दवान में टीएमसी के दो ऐसे सांसद हैं जो हिंदी भाषी हैं। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा जिन्हें हम बिहारी बाबू के नाम से जानते हैं और दुर्गापुर बर्दवान से कीर्ति आजाद 1983 में विश्व का क्रिकेट विजेता टीम के सदस्य थे। उनके पिता भागवत झा आजाद बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वहीं जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह ने कहा के पश्चिम बर्दवान जिला में 40 फीसदी हिंदी भाषी लोग हैं अगर 40 फीसदी हिंदी भाषी लोग एकजुट होकर मतदान करते हैं तो इस जिला से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा।