जिला में हो रहे विकास कार्यों को लेकर हुई समीक्षा बैठक
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला अधिकारी एस पन्नोबालम की अध्यक्षता में शनिवार जिला के विभिन्न इलाकों के एसडीओ, बीडीओ को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर पंचायत और अन्य विभागों में किस तरह से विकास कार्यों को संपन्न किया जा रहा है। इस पर समीक्षा की गई। इस बारे में जिला अधिकारी ने कहा कि आज की बैठक में एसडीओ और बीडीओ के माध्यम जिन कार्यों को किया जाता है। उन कार्यों की समीक्षा की गई और आने वाले कुछ महीनों में किस तरह से पूर्ण कार्यों को करने में और गति प्रदान की जा सकती है। इस पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आपदा प्रबंधन की टीम को तैयार रहने के लिए कहा गया है और एक क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई गई है जो कहीं पर किसी आपातकालीन स्थिति में लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैयार रहेगी। वहीं सड़कों की जर्जर हालत को लेकर जिला अधिकारी ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़कों की मरम्मत को लेकर फिलहाल कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सकता। लेकिन जहां पर भी इस तरह की शिकायत आएगी। वहां पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बारिश के मौसम के बाद विभिन्न विभागों के माध्यम सड़कों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।