दुर्गापुर । पश्चिम बर्दवान जिला के वारिया माना में दामोदर नदी से नाव में मोटर लगाकर बालू का किया जा रहा उत्खनन। अब इन दोनों जिला में बालू कारबारी किसी भी नियम को अनदेखा करके नियमों को ताक पर रखकर बालू का कर रहे हैं खनन। ऐसा ही मामला रविवार को दुर्गापुर के वारिया माना दामोदर नदी घाट पर देखने को मिला। जहां दामोदर नदी में बड़े-बड़े नाव लगाकर उसमें हाई पावर के मशीन लगाकर बालू उठाया जा रहा है। ऐसे ही तस्वीर आज दामोदर नदी में देखने को मिली। सनद रहे की 1 जुलाई से पश्चिम बर्दवान जिला में नदी से बालू उठाने को लेकर सख्त मनाही है। यह राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी हुआ है। इसके बाद भी देखा जा रहा है किस तरह दामोदर नदी में नावों पर मोटर पंप का उपयोग करके बालू उठाया जा रहा है। वहीं इस संदर्भ में भूमि रक्षा कमेटी के अध्यक्ष देवज्योति ध्रुव ने बताया कि पूरे पश्चिम बंगाल 1 जुलाई से बालू घाटों पर बालू उठाने को लेकर सरकार द्वारा पाबंदी लगा दी गई है। इसके बाद भी देखा जा रहा है। वारिया माना दामोदर नदी में बड़े-बड़े नाव में मोटर पंप लगाकर बालू की लूट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की आंख के नीचे खुले आम बालू की लूट हो रही है और प्रशासन को पता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत हम लोग राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी करेंगे।