आसनसोल चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से बांटी गई साड़ी
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना के समीप जिला परिषद भवन डाक बंगला में छठ पूजा के मद्देनजर एक हजार साड़ियां बांटी गई। आसनसोल चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से हुए इस कार्यक्रम में आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के कानुन और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपने हाथों से
कई महिलाओं को साड़ी प्रदान की। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेश चौरसिया, सचिव गौतम चौरसिया, पवन चौरसिया, ओमप्रकाश चौरसिया, शैलेन्द्र चौरसिया, असित चौरसिया, देवेन्द्र चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया, विदेश चौरसिया सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में मौजूद मंत्री मलय घटक ने सबसे पहले सभी को त्योहारों की बधाई दी और कहा कि कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की जरुरत है। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल चौरसिया
वेलफेयर सोसाइटी के इस पहल की तारीफ की और कहा कि चक्रवाती तुफान गुलाब के कारण कई लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है। राज्य सरकार की तरफ से ममता बनर्जी के निर्देशानुसार सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है लेकिन अगर इस तरह से निजी संस्थाएं आगे आएं और लोगों की मदद करें तो सोने पर सुहागा जैसा होगा।